आइईआरटी के 17 डिप्लोमा कोर्स में आवेदन आज से शुरू, घर बैठे इस तरह करें आनलाइन आवेदन
इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आइईआरटी) ने सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा डिप्लोमा मैनेजमेंट और पीजीडीसीए के कुल 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होंगे।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज: इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आइईआरटी) ने सत्र 2023-24 के लिए डिप्लोमा, डिप्लोमा मैनेजमेंट और पीजीडीसीए के कुल 17 पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। आनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तारीख तीन जून है।
Advertisement
आइईआरटी में डिप्लोमा के 13, डिप्लोमा मैनेजमेंट के तीन (दो वर्षीय) पाठ्यक्रम और पीडीसीए (डेढ़ वर्षीय) पाठ्यक्रम संचालित हैं। सभी इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 30 जून को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर होगी। अन्य पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई को सुबह नौ बजे से 12 बजे की पाली में आयोजित होगी।
Advertisement
13 डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मैकेनिकल पावर प्लांट, मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल आटोमोबाइल, मैकेनिकल रेफ्रिजरेशन कंट्रोल, मैकेनिकल टूल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल ट्यूबवेल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, सिविल कंस्ट्रक्शन टेक्नोलाजी, सिविल पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग और प्लास्टिक टेक्नोलाजी शामिल है।
इसके अलावा दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में मैटेरियल मैनेजमेंट, कमर्शियल प्रैक्टिस और मार्केटिंग मैनेजमेंट शामिल हैं। डेढ़ वर्षीय पाठ्यक्रम पोस्ट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन हैं।
करना होगा आनलाइन आवेदन
सभी 17 ब्रांच में प्रवेश के लिए www.iertentrance.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। आइईआरटी के पीआरओ नीतिश जायसवाल ने बताया कि इस संबंध में वेबसाइट पर भी दिशानिर्देश अपलोड कर दिया गया है। छात्र दिशानिर्देश पढ़कर परीक्षाफार्म भरें।
Advertisement
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.