View also

यूपी पॉलिटेक्निक 2023 (JEECUP 2023): एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, कॉउंसलिंग आदि

यूपी पॉलिटेक्निक 2023 : उत्तर-प्रदेश पॉलिटेक्निक में प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जी हाँ  जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कौंसिल, उत्तर प्रदेश के द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल छात्रों के लिए जारी कर दिया गया है छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र 15 फरवरी 2023 से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन कॉउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

JEECUP 2023 Application Form को हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी छात्र आसानी से भर सकते हैं आपको बता दें की JEEEUP Application Online Form 2023 के लिए आवेदन करने की तिथि 17 अप्रैल 2023 तक है उम्मीदवार ध्यान दें आवेदन प्रक्रिया के पूरे हो जाने के बाद प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है यह सभी ग्रुप की प्रवेश परीक्षा को 6 जून से 12 जून के मध्य आयोजित किया जायेगा। JEECUP 2023 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे JEECUP 2023 एप्लीकेशन फॉर्म (आवेदन फॉर्म), एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र), रिजल्ट (परिणाम ) कॉउंसलिंग आदि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Advertisement

Advertisement

यूपी पॉलिटेक्निक 2023

उत्तर-प्रदेश पॉलिटेक्निक 2023 प्रवेश परीक्षा जिसके आवेदन शुरू हो चुके हैं आवेदन प्रक्रिया के बाद JEECUP 2023 का रिजल्ट 17 जून 2023 को आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in के माध्यम से जारी कर दिया जाएगा। वे सभी छात्र जिनका मेरिट लिस्ट में नाम होगा उनको कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। कॉउंसलिंग के बाद इन छात्रों को यूपी पॉलिटेक्निक 2023 में प्रवेश (एडमीशन) दिया जाएगा।

JEECUP 2023 कार्यक्रमतिथियां
आवेदन पंजीकरण शुरू15 फरवरी 2023 से
आवेदन में सुधार की तिथि18 से 22 अप्रैल 2023
आवेदन (एप्लीकेशन फॉर्म) की अंतिम तिथि (last date)17 अप्रैल 2023
एप्लीकेशन फीससामान्य /सामान्य -EWS / OBC के लिए 300 + Bank की फीस
अनुसूचित जाति ,जनजाति SC / ST के लिए 200 + Bank की फीस
एडमिट कार्ड जारी29 मई 2023
group ‘ए/A’, E1 व E2 परीक्षा6 से 9 जून 2023
group “B, C, D, F, G, H, I” एवं K1 से K8″ परीक्षा11, 12 जून 2023
ऑनलाइन परीक्षा के प्रश्न पत्र, उत्तर कुंजी जारी11/13 जून से 13/15 जून 2023 तक
रिजल्ट जारी17 जून 2023
रिजल्ट जारी करने का माध्यमऑनलाइन
ऑनलाइन कॉउंसलिंग की तिथि20 जून 2023 से
ऑनलाइन काउंसलिंग अंतिम तिथि15 अगस्त 2023
शैक्षिक सत्र आरम्भ की तिथि1 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाइटjeecup.admissions.nic.in

Advertisement

Advertisement

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.