BTEUP result 2022- यहाँ से देख सकेंगे Polytechnic Diploma result result.bteupexam.in
यूपी पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 189493 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 184329 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 74 का परीक्षाफल रोका गया है।
bteup result 2022 : उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 189493 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 184329 परीक्षा में सम्मिलित हुए। अनुचित साधन में आरोपित 74 छात्र/छात्राओं का परीक्षाफल रोका गया है। परीक्षाफल यू-राईज पोर्टल urise.up.gov.in और परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील कुमार सोनकर ने यह जानकारी दी।
सचिव ने बताया कि 22 मार्च से दो अप्रैल के बीच आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा ली गई थी। यूपी के 259 परीक्षा केंद्रों में 129 राजकीय, 18 राजकीय सहायता प्राप्त त 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये थे। साफ-सुथरी परीक्षा के लिये प्रत्येक राजकीय, अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की गयी थी। प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी थी। प्रश्न पत्रों को डिजिटल माध्यम से भेजा गया। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किया गया था।
BTE UP Results 2022: ऐसे करना है चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in, urise.up.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- अब ‘View Odd Semester & SBP (March 2022) Examination Result.’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5-इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6-आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
उम्मीदवारों को बीटीई यूपी परिणाम 2022 के सभी डिटेल्स को ध्यान से देखना चाहिए। रिजल्ट में किसी भी तरह की गलती पाए जाने पर अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
दोस्तों ,पॉलिटेक्निक छात्र कोम्मुन्टी से जुड़ने के लिए click करें: https://forum.polytechnickhabar.in
जहाँ केवल पॉलिटेक्निक छात्रो की कम्युनिटी है वहां पर डिप्लोमा ब्रांच, पीडीऍफ़, बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज, नए व पुराने छात्र से आप डायरेक्ट मेसेज कर सकते है आज ही रजिस्टर करें|
दोस्तों ,पॉलिटेक्निक खबर आपको पॉलिटेक्निक जॉब, करियर गाइड , गवर्नमेंट and प्राइवेट भर्ती की जानकारी , पीडीऍफ़ नोट्स, ओल्ड question पेपर ,मॉडल पेपर बिलकुल फ्री उपलब्ध करने की कोशिस करता है आप इसे सब्सक्राइब कर लें ताकि हर खबर आपकों तुरंत मिल सके कोई क्वेरी या पीडीऍफ़ नोट्स चाहिए तो कमेंट में जरुर लिखें |
BTEUP result 2022 ऑनलाइन result.bteupexam.in बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश ने BTEUP परिणाम 2022 सेमेस्टर 1 2 3 4 5 6 को जारी करने जा रहा है। अगर आप UP Polytechnic Diploma 1st, 2nd, 3rd (Final) 4th 5th Sem year result 2022-2022 का इंतजार कर रहे हैं। तो आप अपना रोल नंबर डालकर BTEUP परिणाम 2022 चेक कर सकते हैं बीटीईयूपी के आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जारी हुआ है इस आर्टिकल में आपको स्क्रूटनी / पुनर्मूल्यांकन BTEUP परिणाम 2022 के विषय में बताया जा रहा है।
BTEUP परिणाम 2022
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा डिप्लोमा एवं पॉलिटेक्निक के परिणाम की घोषणा आज की जा रही है जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। वह काफी बेसब्री से BTEUP परिणाम सेमेस्टर 1 2 3 4 को देखने का इंतजार कर रहे थे। यूनिवर्सिटी ने BTEUP परिणाम की घोषणा ऑनलाइन मोड में ऑफिसर वेबसाइट bteup.ac.in और http://result.bteevaluation.co.in/ पर कर दिया है। लेकिन अधिक ट्रैफिक हो जाने के कारण बीटीईयूपी की वेबसाइट लोड नहीं ले पा रही है छात्रों से आग्रह है कि आप परिणाम देखने के लिए इस पेज को रेगुलर डिलीट करते रहें।
result.bteevaluation.co.in Exam Result 2022
दोस्तों छात्रों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा सभी सेमेस्टर के परिणाम की घोषणा http://result.bteevaluation.co.in/ पर कर दी गई है परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र उत्तर प्रदेश डिप्लोमा रिजल्ट को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करने के बाद देख सकते हैं। BTEUP परिणाम की घोषणा करने के विषय में यूनिवर्सिटी काफी दिन से इसकी जानकारी दे रही थी लेकिन परिणाम को घोषित नहीं किया गया था। लेकिन आज दिनांक 30 जून 2022 को पूर्ण रूप से सभी सेमेस्टर के परीक्षा रिजल्ट की घोषणा कर दी गई। जो छात्र इस परीक्षा में सफल रहेंगे उन्हें अगले सेमेस्टर में भी प्रमोट कर दिया जाएगा।
छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी मानी जा सकती है हम सभी छात्रों को बता दें जिन्होंने पॉलिटेक्निक एवं डिप्लोमा के परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी। यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी BTEUP परिणाम नहीं दिखाया जा रहा है। आप यदि परिणाम देखना चाहते हैं तो आप हम से संपर्क बनाए रखें हम आपको यहां BTEUP Result 2022 दिखाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
BTEUP Result 2022 kab aayega
The Result of a polytechnic and diploma is very important in the life of the students enrolled in the university. Because the students who are good at this examination will do their placements at the same place. After getting the result of this exam, some students can apply for jobs in many companies. That is why he is constantly investigating the results.
BTEUP Result 2022 Date
Students who are searching for the BTEUP Result 2022 UP Polytechnic Diploma 1st, 2nd, 3rd (Final) 4th 5th Sem year result are telling that it has been decided to declare the UP Polytechnic Result Aud Semester in the month of February to the Examination Authority. To check BTEUP Result 2022 from online official website, get all the required credentials like roll/enrollment number. Each and every candidate will have to check BTEUP 1st-semester result 2022 for all branches online. There are many students who are studying in this board and are excited to check the BTEUP diploma result 2022 date.
About BTEUP Uttar Pradesh, Lucknow
The State Board of Technical Education and Training “was established in the state in May, 1958. The board held its first examination in 1960 for diploma level course and draftsman certificate course. The state board was renamed” I went. In 1962, the “Technical Education Board” course development work has been assigned to IRDT Kanpur. The board now examines and approves the curriculum developed by IRDT, Kanpur and prescribes it to institutions affiliated to the Board of Technical Education, U.P. About 250,000 students are being selected in the following 60 different subjects of one year, two years, three years and four years.
Board function
- Instructions for affiliated institutes and prescribed courses of study and examinations conducted by it
- To set standards for buildings and equipment of affiliated institutions.
- To set educational qualifications and other standards for staff members of affiliated institutions.
- Determining educational qualifications for admission of students to affiliated institutions.
Presenting the mode of admission of students to the affiliated institutions. - Conducting and publishing the result of students’ examinations and awarding diploma certificates to successful candidates.
- Advising the state government. On the coordinated development of technical education and training.