IGNOU PG Diploma: इग्नू ने लॉन्च किया नया पीजी डिप्लोमा कोर्स, तीन भाषाओं में कर सकेंगे यह कोर्स
IGNOU PG Diploma: इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in से इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:
Advertisement
IGNOU PG Diploma: इग्नू ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में नया पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पत्रकारिता और न्यू मीडिया स्टडीज स्कूल ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा लॉन्च किया है. यह डिप्लोमा कोर्स ऑनलाइन मोड में और तीन भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी और तमिल में उपलब्ध है. जो उम्मीदवार इग्नू के इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता क्या होनी चाहिए
इग्नू के पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष की है. यह पाठ्यक्रम 12,500 रुपये के वार्षिक शुल्क के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इग्नू ने हाल ही में पर्यावरण अध्ययन में एमए कार्यक्रम भी शुरू किया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से, शिक्षार्थियों को पर्यावरण की भौतिक, रासायनिक और जैविक प्रक्रियाओं का ज्ञान और समझ के लिए शुरू किया गया है.
IGNOU PG Diploma: ऐसे करें आवेदन
Advertisement
1.इग्नू की आधिकारिक साइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाएं.
2.जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के लिए पीजी डिप्लोमा लिंक पर क्लिक करें.
Advertisement
3.एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार साइनइन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
4.अब पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Advertisement
5.एक बार पंजीकृत होने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6.सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
7.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Advertisement
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.