View also

JEECUP 2023: एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो खुली, ऐसे करें करेक्शन

0

JEECUP 2022: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh) ने 7 मई से जेईईसीयूपी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन 2022 विंडो खोल दी है. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का अंतिम दिन 12 मई है. जो उम्मीदवार अपने JEECUP 2022 आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाना होगा.

जेईईसीयूपी 2022 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

Advertisement

For Jeecup model paper : Download Model paper for jeecup 2022

जेईईसीयूपी 2022: आवेदन फॉर्म में करेक्शन के स्टेप्स

-आधिकारिक वेबसाइट- jeecup.nic.in पर जाएं.

-“JEECUP सुधार फॉर्म” लिंक पर क्लिक करें.

-एक नया लॉग-इन पेज खुलेगा, आवेदन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

-क्रेडेंशियल दर्ज करें, “साइन इन” बटन पर क्लिक करें.

Advertisement

Advertisement

-जेईईसीयूपी आवेदन पत्र 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

-उस डिटेल को चुनें, जिन्हें सही करना है.

Advertisement

-अंत में, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

JEECUP 2022 परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी. परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. JEECUP 2022 संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा भाग लेने वाले संस्थानों में इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक) के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक राज्य स्तरीय परीक्षा है.

शेड्यूल  के अनुसार, परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 जून को जारी की जाएगी, जिसके बाद परिणाम 17 जून को घोषित किया जाएगा।

दोस्तों ,पॉलिटेक्निक छात्र कोम्मुन्टी से जुड़ने के लिए click करें: https://forum.polytechnickhabar.in

Advertisement

जहाँ केवल पॉलिटेक्निक छात्रो की कम्युनिटी है वहां पर डिप्लोमा ब्रांच, पीडीऍफ़, बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज, नए व पुराने छात्र से आप डायरेक्ट मेसेज कर सकते है आज ही रजिस्टर करें|

दोस्तों ,पॉलिटेक्निक खबर आपको पॉलिटेक्निक जॉब, करियर गाइड , गवर्नमेंट and प्राइवेट भर्ती की जानकारी , पीडीऍफ़ नोट्स, ओल्ड question पेपर ,मॉडल पेपर बिलकुल फ्री उपलब्ध करने की कोशिस करता है आप इसे सब्सक्राइब कर लें ताकि हर खबर आपकों तुरंत मिल सके कोई क्वेरी या पीडीऍफ़ नोट्स चाहिए तो कमेंट में जरुर लिखें |

Advertisement

Advertisement

Leave A Reply

Your email address will not be published.