Jobs : पॉलीटेक्निक के छात्रों तक अब खुद नौकरी लेकर पहुंचेंगी कंपनियां, बनाया गया सेंट्रल प्लेसमेंट सेल
विस्तार
पढ़ाई पूरी करने के बाद राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्रों को अब रोजगार की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा। कंपनियां खुद इन तक नौकरी लेकर पहुंचेंगी। इसके लिए अयोध्या रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल बनाया गया है। यह यू राइज पोर्टल के माध्यम से प्लेसमेंट कराएगी।
राजकीय व वित्तपोषित पॉलीटेक्निक के 18 मंडलों में पढ़ने वाले 33 हजार से अधिक छात्रों तक पहली बार इस पोर्टल की मदद से नौकरियां पहुंचेंगी। लखनऊ के राजकीय पॉलीटेक्निक में बने केंद्र से इसकी निगरानी होगी। इस महीने के अंत तक ट्रायल रन और पोर्टल पर प्लेसमेंट संबंधी काम शुरू हो जाएगा।
सेंट्रल प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. एसपी सोनी ने बताया कि पहले पॉलीटेक्निक के छात्र कोर्स कर गांव में जाकर बैठ जाते थे या रोजगार के लिए भटकते रहते थे। अब इन्हें नौकरी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केंद्र से पूरे प्रदेश के बच्चों की प्लेसमेंट की निगरानी होगी।
रिमाइंडर मैसेज भी भेजेगा पोर्टल
डॉ. सोनी ने बताया कि यू राइज पोर्टल पर प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले 27004 और वित्त पोषित के 6660 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए पोर्टल के माध्यम से प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी। कंपनियां पोर्टल पर अपनी आवश्यकता बताएंगी। इसके बाद उसी क्षेत्र व ट्रेड के अनुसार छात्रों को एसएमएस भेजकर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। पोर्टल छात्रों को रिमाइंडर मैसेज भेजकर अपडेट भी देगा। एकेटीयू में रखे पोर्टल के सर्वर को राजेश राही, पूजा सहित अन्य आईटी एक्सपर्ट मैनेज कर रहे हैं। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के स्टेट प्लेसमेंट अधिकारी व संयुक्त निदेशक के. राम व डॉ. सोनी पूरी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करेंगे।