UP News: पालीटेक्निक में प्रवेश चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए बढ़ीं सीटें
लखनऊ, [जितेंद्र उपाध्याय]। इस महीने पालीटेक्निक काउंसिलिंग की तैयारी अभी चल ही रही थी कि प्रवेश से पूर्व अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए इकोनामिक वीकर सेक्शन (ईडब्लूएस) के तहत हर ट्रेड में 15 सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस महीने से प्रवेश पूर्व काउंसिलिंग से पहले परिषद ने अभ्यर्थियों को उपहार दिया है। ऐसे में सभी पालीटेक्निक में नौ हजार सीटें बढ़ जाएंगी।
लखनऊ की एक प्रदेश की 19 सहायता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थानों की द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। ऐसे में सीटें बढ़ने से यह कमी पूरी हो जाएगी। संस्थाओं में प्रवेश क्षमता के मुकाबले शिक्षकों की संख्या कम होने के बाद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने पिछले वर्ष नवंबर में रिपोर्ट मांगी थी।
रिपोर्ट के आधार पर सहायता प्राप्त संस्थाओं की द्वितीय पाली पर रोक लगा दी थी। इस साल 30 जनवरी को संस्था के प्रधानाचार्यों की ओर से अपना पक्ष रखा गया जिसके आधार पर अब फैसला होना है। सूत्रों के मुताबिक तकनीकी शिक्षा परिषद ने संस्थाओं के पक्ष को खारिज कर दिया है। अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सत्र से द्वितीय पाली में प्रवेश नहीं होंगे। प्रवेश पर रोक से करीब पांच हजार सीटें कम हो जाएंगी।
सचिव एफआर खान ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने प्रवेश पर रोक लगा दी है, लेकिन हर ट्रेड में 15 सीटें बढ़ने से आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
काउंसिलिंग की तैयारी पूरी : पालीटेक्निक प्रवेश पूर्व काउंसिलिंग इसी महीने में होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि तैयारियां पूरी हो गईं हैं। शीघ्र ही काउंसिलिंग का शिड्यूल आनलाइन कर दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.