View also

UP Polytechnic Syllabus 2023 In Hindi PDF Download :jeecup.nic.in

jeecup.nic.in Application form 2023 Apply online
0

दोस्तों यहाँ पर हमने UP jeecup Polytechnic Syllabus 2023 PDF , Selection Process & Exam Pattern  in Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है

दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UP Polytechnic का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र महीनों से लगे हुए थे और उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे लगातार UP Polytechnic Syllabus 2023 की मांग कर रहे थे इसलिए polytechnickhabar.in के तरफ से सभी छात्रों के लिए बिलकुल free में UP Polytechnic Syllabus 2022 को Hindi & English में उपलब्ध कराया जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है। 

Advertisement

up polytechnic online form 2023 kab ayega date in Hindi | यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023| यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2023 | यूपी पॉलिटेक्निक ऑनलाइन डेट 2023 | UP Polytechnic Last Date of Online Registration Form @jeecup.nic.in. 10वी कक्षा तक हम सभी लगभग एक जैसी पढ़ाई करते हैं लेकिन उसके बाद 11वी कक्षा में हमे किसी एक स्ट्रीम को चुनना होता हैं जो बाद में हमारे फ्यूचर को सिक्योर करती हैं या फिर हमें उस तरफ तक आगे बढ़ने में मदद करती हैं। इसके बाद 12वीं कक्षा आठवीं और बारहवीं कक्षा के बाद हम किसी एक कोर्स को चुनते है और कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उस कोरर्स की पढ़ाई करने जाते हैं। स्कूलों की तरह कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने आसान नही हुआ करता।

अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और कई बार सेंटर या स्टेट लेवल की परीक्षा में बैठकर अच्छे नम्बर लाने होते हैं जिसके द्वारा कॉलेज अपॉइंट किया जाता हैं। विभिन्न राज्यों में इस तरह की कई एंट्रेंस एग्जाम होती है और एक ही एक एग्जाम JEECUP भी होती हैं जिसे UP Polytechnic Exam के नाम से भी जाना जाता हैं। इसके माध्यम से फार्मेसी, इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के लिए कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता हैं। अगर आपने 10+2 साइंस या फिर बायोलॉजी से की है तो आप उनके JEECUP 2023 ऑनलाइन फॉर्म या फिर कहा जाए तो UP Polytechnic 2023 Online Form भर सकते हो और एंट्रेंस एग्जाम देकर अच्छे नंबर प्राप्त करते हुए अच्छे वैल्युएबल कॉलेज में कोर्स कर सकते हैं। इसलिए हम आपको यूपी पॉलिटेक्निक 2023 ऑनलाइन फॉर्म डेट संबंधित जानकारी देंगे।

Name of OrganizationUttar Pradesh Polytechnic JEECUP
Launched ByUP State Government
Name of Ministryप्राविधिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० से सम्बद्ध
Launched DateEvery Year
Registration Start DateUpdate soon
Last Date for ApplyUpdate soon
Exam DateUpdate soon
Official Websitewww.jeecup.org
jeecupup.nic.in

UP Polytechnic Entrance Exam Selection Process 

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल उत्तर प्रदेश विभाग के द्वारा हाल ही में JEECUP का परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया गया हैं। 2023 को यह फॉर्म जारी किया गया है और अब राज्य में रहने वाला 12वीं कक्षा पास करने वाला कोई भी छात्र फॉर्म भर के यह यूपी पॉलिटेक्निक 2023 एग्जाम के लिए एलिजिबल हो सकता है। यह एक राज्य स्तर की एंट्रेंस एग्जाम होती है जो उत्तर प्रदेश के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल के द्वारा आयोजित की जाती है। इस एग्जाम के द्वारा राज्य में 12वीं कक्षा में साइंस और बायो चुनने वाला कोई भी छात्र बैठ सकता हैं और इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा के लिए किसी बेहतरीन कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त कर सकता हैं।

इस परीक्षा को UPJEE भी कहा जाता हैं और जिस तरह से सेंटर लेवल पर JEE और NEET आदि जैसी परीक्षाओ के माध्यम से कॉलेज अपॉइंट किये जाते हैं उसी तरह से इस राज्य स्तर की परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य में इंजीनियरिंग और फार्मेसी के क्षेत्र में डिप्लोमा किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न उच्च स्तरीय इंस्टीट्यूट्स में JEECUP के माध्यम से एडमिशन लिया जा सकता हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और फार्मेसी में डिप्लोमा करने के लिए JEECUP की परीक्षा देना चाहते हो तो उसके लिए आपको समय पर UP Polytechnic 2023 Online Form भरना होगा।

Advertisement

JEECUP 2023 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र यहाँ पर जीकप आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देख सकते है:

Advertisement

Advertisement

  • जीकप परीक्षा के आवेदन पत्र दिसंबर 2023 दूसरा सप्ताह से आरम्भ कराया जाएगा ।
  • पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम द्वारा करायी जाएगी। आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम द्वारा प्राप्त नही होंगे।
  • आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि फ़रवरी 2023 दूसरा सप्ताह तक है।
  • छात्र आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपनी पात्रता ज़रूर जाँच कर लें।
  • छात्र केवल एक आवेदन पत्र भर सकते है। एक से ज़्यादा आवेदन पत्र होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  • छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें जिससे आवेदन पत्र में कोई भी त्रुटि नही हो।
  • यदि आवेदन में किसी सुधार की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार मई 2023 तक सुधार कर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को पोस्ट या किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम द्वारा भेजने की आवश्यकता नही है।

Jeecup Up contact Deatils:

The Secretary,

Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh,

Advertisement

1, Guru Govind Singh Marg, Charbagh,

Lucknow (U.P.) – 226001

हेल्पलाइन नंबर (प्रत्येक कार्यदिवस  10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक ) 0522-2630106, 2630678, 2636589,2630667  

Read Also:

Advertisement

Advertisement

Leave A Reply

Your email address will not be published.