पॉलिटेक्निक क्या है और पॉलिटेक्निक के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सा मिल सकता है?
पॉलिटेक्निक एक टेक्निकल कोर्स है जो डिप्लोमा कोर्स के अंदर आता है. यह एक काफी पॉपुलर कोर्स है जिसे 10th या 12th पास करने के बाद में कर सकते हैं. पॉलिटेक्निक का मतलब ही होता है इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा (Diploma in Engineering). इस कोर्स के अंतर्गत कई ब्रांच की पढ़ाई कराई जाती है. यह जूनियर लेवल इंजीनियर को तैयार करने का एक तरीका है. बी टेक करने वाले लोग डिग्री हासिल करते हैं वही पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है. जिसके बाद उन्हें जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त करके नौकरी दी जाती है.
Read Also:
- CBTS Careers 2024: hiring freshers for the role of Associate Software Engineer
- Delhi Skill and Entrepreneurship University (DSEU) Admissions B.tech , Diploma
- Diploma: DRDO Recruitment 2024 Apprenticeship (ACEM Nasik) 41 Posts Online Application
- DRDO Recruitment 2024 Walkin for Junior Research Fellow (MTRDC) 1 Post
- [PDF] SSC JE Syllabus 2024, Exam Pattern & Syllabus for Paper 1 & 2
पॉलिटेक्निक के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले कोर्स कई तरह के हैं जिसे ज्वाइन करके मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं. एक बार जब आप पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर लेते हैं और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप बी.टेक कर सकते हैं.
पॉलिटेक्निक से जुड़े हर एक सवाल का जबाब
जेईईसीयूपी (JEECUP परीक्षा पैटर्न-
परीक्षा मोड- परीक्षा केवल ऑफलाइन आयोजित की जाती है।
प्रश्न पत्र की भाषा- प्रश्न पत्र दो भाषा अंग्रेजी और हिंदी में होता है।
प्रश्नों की संख्या- परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
प्रश्नों का प्रकार- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।
पॉलिटेक्निक की फीस लगभग ₹8,000 से ₹40,000 प्रति वर्ष है, लेकिन यह कॉलेज और पॉलिटेक्निक पर निर्भर करता है। कॉलेज के अनुसार कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है।
पॉलिटेक्निक कम समय का कोर्स है …
पॉलिटेक्निक कोर्स करने में कम फीस लगता है …
पॉलिटेक्निक आप 10वीं बाद भी कर सकते हैं …
पॉलिटेक्निक कोर्स में पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होती है …
पॉलिटेक्निक कोर्स में छात्रवृत्ति मिलती है
10वीं कक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा नंबर लाने पर आप किसी पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट में एडमिशन आसानी से ले सकते हैं। 10वीं पास करने के अलावा साथ ही यह कोर्स 12वीं कक्षा के बाद भी कर सकते हैं। 10वीं के बाद यह कोर्स 3 साल तक का ही करना होता है जबकि 12वीं के बाद ये कोर्स 2 साल का होता है।
ऑटोमोबाइल – मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स, इत्यादि. इलेक्ट्रिकल / पावर- टाटा पावर, बीएसईएस,आदि में junior Engineer, technical Engineer, mechanical Engineer ,Senior Engineer आदि पोस्ट मिलती है.
पॉलिटेक्निक किए हुए प्रोफेशनल्स की शुरुआती सैलरी लगभग Rs. 10,000 से Rs. 20,000 के बीच होती है। अगर आप कोर्स के दौरान बेहतरीन परफॉर्म करते हैं, तो कैंपस इंटरव्यू में ही आपको नौकरी के कई अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।