कानपुर पालीटेक्निक में चार नए पीजी डिप्लोमा को मिली मंजूरी, नए सत्र से छात्र पढ़ेंगे ड्रोन तकनीकी व साइबर सुरक्षा का पाठ
पालीटेक्निक में शासन स्तर से चार नए पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी मिल गई है। अब छात्रों को ड्रोन तकनीकी और साइबर सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा लेकिन इसे कोर्स के लिए फीस देनी होगी।
राजकीय पालीटेक्निक संस्थान कानपुर में नए सत्र से चार पीजी डिप्लोमा कोर्स संचालित करने की तैयारी है। शोध विकास व प्रशिक्षण संस्थान (आइआरडीटी) ने साइबर सुरक्षा, ड्रोन तकनीकी, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग और इंटरनेट आफ थिंग्स पर एक साल के पाठ्यक्रम को शामिल किया है। शासन स्तर से भी पाठ्यक्रम को मंजूरी मिल गई है।
आइआरडीटी के निदेशक मनोज कुमार बताते हैं कि नए सत्र से शुरू होने वाले चार नए पाठ्यक्रम वर्तमान समय की मांग हैं। सभी पाठ्यक्रम में स्नातक पास युवा प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद 11 हजार रुपये फीस जमाकर दाखिला पा सकेंगे। एक साल की अवधि में कक्षाओं के साथ औद्योगिक संस्थानों में इंटर्नशिप भी कराई जाएंगी। पाठ्यक्रम को आइआरडीटी, आइआइटी सहित कई संस्थानों के विशेषज्ञ ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि कानपुर राजकीय पालीटेक्निक में पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी, पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, पीजी डिप्लोमा इन ड्रोन तकनीकी पाठ्यक्रम आवंटित किए गए हैं।