View also

Up Polytechnic 1st Semester All Branch Syllabus in hindi: Download pdf

Polytechnic syllabus 2023
0

Polytechnic 1st Semester Syllabus All Branches| Polytechnic 1st semester syllabus 2023

 दोस्तों जब कोई छात्र पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लेता है तो उसके दिमाग में बहुत से क्वेश्चन आते हैं कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाई जाएगी ?  इन सभी सब्जेक्ट का सिलेबस क्या होगा ? इन सभी की तैयारी कैसे करें ?   तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को बताऊंगा कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर का सिलेबस क्या है?

Advertisement

 दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पॉलिटेक्निक के अंतर्गत बहुत सी ब्रांच चलती है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर कि  अधिकतम ब्रांच का सिलेबस बताया गया है

प्यारे छात्रों मैं आप सभी को बताना चाहता हूं जो मैं बताने जा रहा हूं उसमें कुछ मेरी जिंदगी से भी रिलेटेड है बहुत से छात्र जो कि अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी आईआईटी से या फिर एनआईटी से करना चाहते हैं और उनके परिवार की हालत ना सही होने के कारण कुछ बच्चों को पॉलिटेक्निक का आईटीआई का ऑप्शन चूज करना पड़ता है फिर भी मैं कहता हूं छात्रों जो आपने चुना हुआ है गलत नहीं है अपने आप में पॉलिटेक्निक भी बहुत अच्छी डिग्री है बस जरूरत है इस डिग्री को मन लगाकर हासिल करने की कोई भी व्यक्ति छोटे से ही बड़ा बनता है और मैं साथ-साथ यह भी बताना चाहता हूं मेरे प्यारे भाई प्रिय पाठक ऊपर वाला सब के नसीब अलग-अलग बना कर भेजता है कभी मुझे भी बड़ी चाहत थी कि मैं भी आईटी से बी टेक करूं और किसी बड़ी कंपनी में अच्छी सी नौकरी करो लेकिन मेरे नसीब में कुछ और था फिर मैंने पॉलिटेक्निक को चुना पॉलिटेक्निक के बारे में कुछ बातें को शुरू करने से पहले मेरे दिल में जो लाइन है मैं वह आपसे कहना चाहता हूं

कर्म करना अपना काम है और फल देना ऊपर वाले का काम है

छात्रों मन लगाकर मेहनत करना है और जब तक सफलता ना प्राप्त हो जाए तब तक मेहनत करते रहे पर मैं आप सबके लिए अच्छे से मैं पोस्ट को लिखता रहूंगा जो कि आपकी तरक्की में आपके जिंदगी में आप को आगे बढ़ाने के लिए सहायक हो|

  • polytechnic 1st semester syllabus electrical engineering
  • polytechnic 1st semester syllabus civil engineering
  • polytechnic mechanical engineering 1st semester syllabus
  • polytechnic mechanical engineering 1st semester syllabus
  • polytechnic 1st semester syllabus 2023
  • polytechnic 1st semester electronics syllabus
  • polytechnic 1st semester information technology
  • polytechnic 1st semester chemical engineering


1. Civil Engineering 

Advertisement

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Engineering Drawing – I
  • Construction Materials 
  • General Workshop Practice – I

नोट – दिए गए सभी सब्जेक्ट में नीले हैडलाइन के सभी सब्जेक्ट का पेपर होगा तथा काले हैडलाइन सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल होगा। 

Advertisement

2. Electrical Engineering

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Engineering Drawing – I
  • Basic of Information Technology
  • General Workshop Practice – I

3. Mechanical Engineering

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Engineering Drawing – I
  • Basic of Information Technology
  • General Workshop Practice – I

Advertisement

4. Electronics Engineering

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Engineering Drawing – I
  • Engineering Mechanics and Materials
  • General Workshop Practice – I

5. Information Technology

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Fundamental of Computer and Information Technology
  • Technical Drawing
  • Workshop Practice 

6. Chemical Engineering

  • Communication Engineering -I
  • Applied Mathematics – I
  • Applied Physics – I
  • Applied Chemistry
  • Engineering Drawing – I
  • Measuring Instruments & Measurements 
  • General Workshop Practice – I

Mechanical engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) 1st Semester SYLLABUS

मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को निम्नलिखित सब्जेक्ट प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने पड़ते हैं

  • Applied Physics 1st(अनुप्रयुक्त भौतिकी)
  • Applied Mathematics 1st(अनुप्रयुक्त गणित)
  • Applied Chemistry 1st(अनुप्रयुक्त रसायन)
  • Engineering drawing 1st(अनुप्रयुक्त आरेखन)
  • Communication skills(संप्रेषण कौशल)

इन सभी के अतिरिक्त एक विषय होता है बीआईटी(BIT) इस विषय में छात्रों सिर्फ आपको इस विषय से रिलेटेड फाइल बनाकर विद्यालय में अपने अध्यापक के पास जमा करना होता है और और सिर्फ इतना करने से आपको इंटरनल नंबर आसानी से मिल जाता hai

Basics Of Information Technology (BIT)

  • Introduction to computer and peripherals
  • Operation system and application software
  • Word processing spreadsheet and presentation
  • Internet

General workshop practice (कर्मशाला)

कर्मशाला में निम्न शॉप हैं

  • कार्पेंट्री शॉप
  • पेंटिंग एंड पॉलिशिंग शॉप
  • वेल्डिंग शॉप
  • इलेक्ट्रिकल शॉप
  • प्लंबिंग शॉप

पॉलिटेक्निक के फर्स्ट सेमेस्टर में पांच विषय होते हैं जिसमें से तीन प्रैक्टिकल विषय होता है

  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Workshop(कर्मशाला)

Syllabus with chapters.

Applied mathematics (अनुप्रयुक्त गणित)

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर अनुप्रयुक्त गणित में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

खंड 1 बीजगणित 1

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1समांतर श्रेणी  (A.P)
2गुणोत्तर श्रेणी (G.P)
3द्विपद प्रमेय 
(Binomial theorem)
4सारणिक
(determinent)

खंड 2 बीजगणित 2

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
5सदिशो का योग व अंतर 
(sum and difference of vectors)
6सदिशो का वियोजन 
(disjunction of vectors)
7दो सदिशो का अदिश गुणन
(primordial multiplication of two vectors)
8दो सदिशो का सदिश या वज्र गुणन 
(vector multiplication of two vectors)
9अदिश एवं सदिश गुणनफल
(scalar and vector product)

खंड 3 त्रिकोणमिति

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
10त्रिभुज की भुजाओं और कोणों में संबंध
(Relationship between sides and angles of a triangle)
11सम्मिश्र संख्या
(complex number)
12डिमोयवर का प्रमेय 
(Demoivar’s theorem)
13प्रतिलोम वृत्तीय फलन 
(inverse circular function)

खंड 4 अवकलन गणित 1

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
14फलन (function)
15सीमा (Limit)
16सततता तथा अवकलनीयता
(consistency and differentiability)
17अवकलन (differentiation)

खंड 5 अवकल गणित 2

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
18उत्तरोत्तर अवकलन
(successive differentials)
19अवकलन के सरल उपयोग
(simple use of the differential)
20स्पर्श रेखा तथा अभिलंब 
(tangent and normal)
21उचिष्ठ तथा निम्निष्ठ 
(upper and lower)

Applied physics 1 ( अनुप्रयुक्त भौतिकी )

Advertisement

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर अनुप्रयुक्त भौतिकी में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1मात्रक और विमाएं
( Units and Dimensions )
2बल एवं गति
( Force and Motion )
3कार्य शक्ति एवं ऊर्जा
( Work , Power and Energy )
4घूर्णन गति
( Rotational Motion )
5ग्रहों और सेटेलाइटो का मोशन
( Motion of Planets and Satellites )
6द्रवों के गुण
( Properties of Matter )
7ऊष्मा तथा ऊष्मागतिकी
( Heat and Thermodynamics )
8

Communication skills (संप्रेषण कौशल)

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर कम्युनिकेशन स्किल में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

  • Basics of Communication
  • Definition and process of communication
  • Types of communication – formal and informal, oral and written, verbal and
    non-verbalCommunications
  • barriers and how to overcome them
    Barriers to Communication, Tools of Communication
  • Application of Grammar
    Parts of Speech (Noun, verb, adjective, adverb) and modals
    Sentences and its types
  • Tenses
  • Active and Passive Voice
    Punctuation
    Direct and Indirect Speech
    Reading Skill
  • Unseen passage for comprehension (one word substitution, prefixes, suffixes, antonyms, synonyms etc. based upon the passage to be covered under this topic)
  • Writing Skill
    Picture composition
    Writing paragraph
    Notice writing

Applied chemistry 1 (अनुप्रयुक्त रसायन)

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर एप्लाइड केमिस्ट्री 1 में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1परमाणु संरचना
( Atomic Structure ) 
2रासायनिक बंधन
( Chemical Bonding )
3तत्वों का वर्गीकरण
( Classification Of  Element )
4द्रव्य की अवस्था
( State of Matter )
5ईधन ( Fuel )
6स्नेहक ( Lubricant )
7जल उपचार
( Water Treatment )
8विद्युत रसायन
( Electric Chemistry )
9संक्षारण तथा इसका नियंत्रण
( Corrosions and it’s Control )
10कार्बनिक यौगिक
( Organic Compound ) 
11बहुलक ( Polymer )

Engineering drawing 1 (अभियांत्रिकी आरेखन)

छात्रों इंजीनियरिंग ड्राइंग फर्स्ट पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर में यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है यह विषय पढ़ाई के समय से लेकर नौकरी के समय तक बहुत काम आता है आप सभी विद्यार्थियों को मैं यही सलाह देना चाहूंगा कि इस विषय को बहुत ही ध्यान से और बहुत ही मन लगाकर पढें जिससे आपको भविष्य में किसी अच्छे कंपनी में नौकरी लेने में आसानी हो सके और आप अपने काम को बेहतर ढंग से करके पदोन्नत हासिल कर सके और कंपनी में अच्छा मुकाम बना सकें चैप्टर्स के नाम नीचे दिए गए

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1इंजीनियरिंग ड्राइंग – परिचय रेखाएं तथा अक्षारण 
( Introduction )
2इंजीनियरिंग ड्राइंग में प्रयोग होने वाली सरल ज्यामिति रचनाएं
(simple geometric compositions)
3वीमांकन – विमाए  दर्शन
(Dimentions)
4 मापनी (Scale)
5प्रक्षेप का सिद्धांत तथा लंब कोणीय प्रक्षेप
(Orthographic Projection)
6बिंदुओं का प्रक्षेप 
(Projection of Points)
7सरल रेखाओं का प्रक्षेप
(Projection of Line)
8तलो के प्रक्षेप
(Projection of Plane)
9सतहो की पहचान 
(identification of surfaces)
10ठोसो के प्रक्षेप 
(projection of solids)
11 वस्तुओं के काट दृश्य परिच्छेद एवं निरूपण
(Cut View Boards and Formulations of Objects)
12सम परिमाण प्रक्षेप (even magnitude projection)
13चिन्ह तथा रुड़िया
(signs and conventions)
14ऑटोकैड (Autocad)

Electrical Engineering (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) 1st Semester SYLLABUS

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को निम्नलिखित सब्जेक्ट प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने पड़ते हैं

  • Applied Physics 1st(अनुप्रयुक्त भौतिकी)
  • Applied Mathematics 1st(अनुप्रयुक्त गणित)
  • Applied Chemistry 1st(अनुप्रयुक्त रसायन)
  • Engineering drawing 1st(अनुप्रयुक्त आरेखन)
  • Communication skills(संप्रेषण कौशल)

Computer Science & Engineering ( कंप्यूटर साइंस ) 1st Semester SYLLABUS

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों को निम्नलिखित सब्जेक्ट प्रथम सेमेस्टर में पढ़ने पड़ते हैं

  • Applied Physics 1st(अनुप्रयुक्त भौतिकी)
  • Applied Mathematics 1st(अनुप्रयुक्त गणित)
  • Applied Chemistry 1st(अनुप्रयुक्त रसायन)
  • Fundamental of computer and information technology
  • Communication skills(संप्रेषण कौशल)
  • Technical drawing

इन सभी के अतिरिक्त एक विषय होता है बीआईटी(BIT) इस विषय में छात्रों सिर्फ आपको इस विषय से रिलेटेड फाइल बनाकर विद्यालय में अपने अध्यापक के पास जमा करना होता है और और सिर्फ इतना करने से आपको इंटरनल नंबर आसानी से मिल जाता

Basics Of Information Technology (BIT)

  • Introduction to computer and peripherals
  • Operation system and application software
  • Word processing spreadsheet and presentation
  • Internet

General workshop practice (कर्मशाला)

कर्मशाला में निम्न शॉप हैं

  • कार्पेंट्री शॉप
  • पेंटिंग एंड पॉलिशिंग शॉप
  • वेल्डिंग शॉप
  • इलेक्ट्रिकल शॉप
  • प्लंबिंग शॉप

पॉलिटेक्निक के फर्स्ट सेमेस्टर में पांच विषय होते हैं जिसमें से तीन प्रैक्टिकल विषय होता है

  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Workshop(कर्मशाला)

Syllabus with chapters.

Applied mathematics (अनुप्रयुक्त गणित)

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर अनुप्रयुक्त गणित में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

खंड 1 बीजगणित 1

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1समांतर श्रेणी  (A.P)
2गुणोत्तर श्रेणी (G.P)
3द्विपद प्रमेय 
(Binomial theorem)
4सारणिक
(determinent)

खंड 2 बीजगणित 2

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
5सदिशो का योग व अंतर 
(sum and difference of vectors)
6सदिशो का वियोजन 
(disjunction of vectors)
7दो सदिशो का अदिश गुणन
(primordial multiplication of two vectors)
8दो सदिशो का सदिश या वज्र गुणन 
(vector multiplication of two vectors)
9अदिश एवं सदिश गुणनफल
(scalar and vector product)

खंड 3 त्रिकोणमिति

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
10त्रिभुज की भुजाओं और कोणों में संबंध
(Relationship between sides and angles of a triangle)
11सम्मिश्र संख्या
(complex number)
12डिमोयवर का प्रमेय 
(Demoivar’s theorem)
13प्रतिलोम वृत्तीय फलन 
(inverse circular function)

खंड 4 अवकलन गणित 1

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
14फलन (function)
15सीमा (Limit)
16सततता तथा अवकलनीयता
(consistency and differentiability)
17अवकलन (differentiation)

खंड 5 अवकल गणित 2

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
18उत्तरोत्तर अवकलन
(successive differentials)
19अवकलन के सरल उपयोग
(simple use of the differential)
20स्पर्श रेखा तथा अभिलंब 
(tangent and normal)
21उचिष्ठ तथा निम्निष्ठ 
(upper and lower)

Applied physics 1 ( अनुप्रयुक्त भौतिकी )

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर अनुप्रयुक्त भौतिकी में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

क्रम संख्याचैप्टर का नाम
1मात्रक और विमाएं
( Units and Dimensions )
2बल एवं गति
( Force and Motion )
3कार्य शक्ति एवं ऊर्जा
( Work , Power and Energy )
4घूर्णन गति
( Rotational Motion )
5ग्रहों और सेटेलाइटो का मोशन
( Motion of Planets and Satellites )
6द्रवों के गुण
( Properties of Matter )
7ऊष्मा तथा ऊष्मागतिकी
( Heat and Thermodynamics )
8

Communication skills (संप्रेषण कौशल)

नीचे दिए गए नाम के अनुसार आपको यह बताया गया है कि पॉलिटेक्निक फर्स्ट सेमेस्टर कम्युनिकेशन स्किल में कितने चैप्टर्स को पढ़ना है

Technical drawing

  • Drawing instrument and their uses
  • Active devices
  • Orthographic projections
  • Isometric projections
  • Logic gate (with the help of rough sketch)
  • Graphical representation of data
  • Circuit diagram (with the help of rough sketch)

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो दोस्तों को शेयर करें और पॉलिटेक्निक से जुड़ी जानकारी जरूर पढ़ें। 

Advertisement

Advertisement

Leave A Reply

Your email address will not be published.