View also

रिजल्ट से नहीं है खुश तो 500 रुपए खर्च कर कॉपी कराएं री-चेक, ये हैं प्रोसीजर

लखनऊ. यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया। इस दौरान कई स्‍टूडेंट्स को उनके अनुमान से मार्क्‍स कम आ जाते हैं। ऐसे में वे नाखुश हो जाते हैं, लेकिन इसके लिए निराश होने की जरूरत नहीं है। dainikbhaskar.com आपको वो प्रोसीजर बताते जा रहा है, जिसके माध्‍यम से आप अपनी कॉपी रीचेक करवा सकते हैं। यह प्रोसीजर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए एक जैसा है। कॉपी रीचेक करवानी है तो खर्च करने पड़ेंगे 200 रुपए

-यदि किसी सब्जेक्ट में कम नंबर आने से नाखुश हैं तो आपको कॉपी रीचेक करवाने के लिए प्रति सब्जेक्ट 200 रुपए खर्च करने होंगे।

Advertisement

-इसके लिए आपको रिजल्ट आने के 21 दिनों के अंदर ही अप्लाई करना होगा।

-200 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सेक्टर 32, ताशकंद मार्ग, इलाहाबाद, यूपी-211001 के नाम बनवाना होगा।

ऐसे मिलेगा फॉर्म

-कॉपी रीचेक करवाने के लिए यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://upmsp.nic.in/ पर जाना होगा।

-इसके बाद आपको फीस एंड फॉर्म्स के ऑप्शन http://upmsp.nic.in/forms.htm पर जाना होगा।

-फिर नीचे पांचवें नंबर दिए गए ऑप्शन Application Form for Scrutiny- High School/Intermediate पर क्लिक करना होगा।

Advertisement

-यहां आपको फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना होगा।

बोर्ड पत्राचार के माध्‍यम से करेगा कॉन्‍टैक्‍ट

Advertisement

-इसके बाद एक हफ्ते के अंदर यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पत्राचार के माध्यम से आपसे कॉन्‍टैक्ट करेगा।

-साथ ही वेबसाइट पर रोल नंबर वाइज अपडेट कर दिया जाता है कि आपका पत्र मिल गया है।

-इसके बाद वेबसाइट पर ही 15 दिन बाद आपका रिजल्ट फिर अपडेट कर दिया जाता है।

Advertisement

-साथ ही कोई देरी होती है तो वेबसाइट पर इन्फॉर्म भी कर दिया जाता है।

Advertisement

-इन सबके बावजूद भी अगर रिजल्ट अपडेट न हो तो यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने जोनल ऑफिस बनाए हुए हैं।

-यहां जिलेवार स्टूडेंट्स अपनी क्वैरी को लेकर कॉन्‍टैक्ट कर सकते हैं।

किस जिले के स्टूडेंट्स कहां करें कॉन्टैक्ट

1 एडिशनल सेक्रेटरी-रीजनल ऑफिस मेरठ-फोन/फैक्स नंबर-0121-2660742, ई-मेलआईडी romeerut@gmail.com है।

-इस ऑफिस में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के स्टूडेंट्स कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

2- एडिशनल सेक्रेटरी-रीजनल ऑफिस बरेली-फोन/फैक्स-नंबर-0581-2576494, ई-मेल आईडी robareilly@gmail.com है।

-इस ऑफिस में मुरादाबाद, ज्योतिबाराव फुले नगर, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के स्टूडेंट्स कॉन्‍टैक्ट कर सकते हैं।

3- एडिशनल सेक्रेटरी-रीजनल ऑफिस इलाहबाद-फोन/फैक्स नंबर-0532-2423265, ई-मेलआईडी- IDroallahabad1@gmail.com है।

-इस ऑफिस में लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, इलाहबाद, फतेहपुर और कौशाम्बी के स्टूडेंट्स कॉन्‍टैक्ट कर सकते हैं।

4- एडिशनल सेक्रेटरी-रीजनल ऑफिस-वाराणसी-फोन/फैक्स- 0542-2509990, ई-मेल आईडी rovaranasi@gmail.com है।

-इस ऑफिस में सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के स्टूडेंट्स कॉन्‍टैक्ट कर सकते हैं।

यहां नहीं मिले मदद तो इनसे करें संपर्क

अगर स्टूडेंट्स को इन अधिकारियों से भी कोई राहत नहीं मिलती है तो यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव शैल यादव से यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सेक्टर 32, ताशकंद मार्ग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश 211001 के पते पर ऑफिस में प्रार्थना पत्र और मार्कशीट की फोटोकॉपी के साथ सुबह 10 से 12 बजे के बीच मिले।

Advertisement

Advertisement

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.