View also

[PDF] Enviromental and disaster management vidya question bank pdf download 2022 : polytechnic pdf

0

Vidya pdf download free for polytechnic students

Hello दोस्तों! आज की इस पोस्ट में हम आपको Environment Education and Disaster Management PDF in Hindi का link देने जा रहे है. जिससे आप इसे आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. ये PDF polytechnic के exams के लिए बहुत उपयोगी है,

Advertisement

तो चलिए दोस्तों! अब इस PDF के contents के बारें में जान लेते है कि इस PDF में क्या क्या टॉपिक रहेंगे. नीचे आपको इन topics की list दी जा रही 

Contents

  1. Introduction (परिचय)
  2. Pollution (प्रदूषण)
  3. Water pollution (जल प्रदूषण)
  4. Air pollution (वायु प्रदूषण)
  5. Noise and radioactive pollution (ध्वनि और रेडियोधर्मी प्रदूषण)
  6. Solid water management (ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन)
  7. Legislation (विधान)
  8. Environmental impact and Assessment or EIA (पर्यावर्णीय प्रभाव का मूल्यांकन)
  9. Disaster management (आपदा प्रबन्धन)
  10. Model question Paper (मॉडल प्रश्न पत्र)

नीचे हमने आपको इसका डाउनलोड का बटन दिया है आप उस पर click करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें कुल 71 pages है, और इसका size 38 mb का है.

Advertisement

Download Environment Education and Disaster Management PDF

इस PDF को download करने के लिए ऊपर दिए गये डाउनलोड image पर click कीजिये. इसके बाद इसमें google drive का link खुल जाएगा. इसमें आपको डाउनलोड और print करने का option मिलेगा. आप अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं.

Advertisement

Enviromental and disaster management vidya question bank pdf download 2022

Advertisement

  • परिचय – यहां पर हम पर्यावरण की संपूर्ण अवधारणा अर्थात् भौतिक तथा प्राकृतिक पर्यावरण, पर्यावरण के प्रकार, पर्यावरण की परिस्थिति तंत्र तथा पर्यावरण में होने वाले दुष्प्रभाव व इसके बचाव के बारे में अध्ययन करेंगे। 
  • प्रदुषण – इस अध्याय में प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों, उनके कारण तथा निवारण अदि के बारे में बताया गया है।
  • जल प्रदूषण – इस अध्याय में जल प्रदूषण, जल प्रदूषण के कारण तथा होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अध्ययन करेंगे।
  • वायु प्रदूषण – इस अध्याय में वायु प्रदूषण, वायु प्रदूषण के कारण, वायु प्रदूषण के स्रोत, वायु प्रदूषण के प्रकार, वायु प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभाव तथा वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने की क्रियाओं का अध्ययन करेंगे।
  • ध्वनि तथा रेडियोधर्मी प्रदूषण – इस अध्याय में ध्वनि प्रदूषण के बारे में, ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, ध्वनि प्रदूषण से मानव पर पड़ने वाले प्रभाव तथा ध्वनि प्रदूषण को दूर करने की क्रिया आदि का अध्ययन करेंगे।
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन – इस अध्याय में हम ठोस अपशिष्ट पदार्थ, ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रकार तथा ठोस अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन की विवेचना करेंगे।
  • विधान – इस अध्याय में हम विभिन्न प्रकार के पर्यावरण प्रदूषणों के विधानों (संविधान में लिखे गए निम्न अनुच्छेदों) के प्रावधानों का अध्ययन करेंगे।
  • पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन – इस अध्याय में हम पर्यावरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का अध्ययन करेंगे। 
  • आपदा प्रबंधन – इस अध्याय में हम विभिन्न प्रकार की आपदा तथा आतंकवादी हमलो अदि के बारे में अध्ययन करेंगे।

दोस्तों ,पॉलिटेक्निक छात्र कोम्मुन्टी से जुड़ने के लिए click करें: https://forum.polytechnickhabar.in

जहाँ केवल पॉलिटेक्निक छात्रो की कम्युनिटी है वहां पर डिप्लोमा ब्रांच, पीडीऍफ़, बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज, नए व पुराने छात्र से आप डायरेक्ट मेसेज कर सकते है आज ही रजिस्टर करें|

Advertisement

Click here for Registration

दोस्तों ,पॉलिटेक्निक खबर आपको पॉलिटेक्निक जॉब, करियर गाइड , गवर्नमेंट and प्राइवेट भर्ती की जानकारी , पीडीऍफ़ नोट्स, ओल्ड question पेपर ,मॉडल पेपर बिलकुल फ्री उपलब्ध करने की कोशिस करता है आप इसे सब्सक्राइब कर लें ताकि हर खबर आपकों तुरंत मिल सके कोई क्वेरी या पीडीऍफ़ नोट्स चाहिए तो कमेंट में जरुर लिखें |

तो आप सभी स्टूडेंट जो सरकारी नौकरी की तयारी मै लगे है वो मेरे इस UP Polytechnic notes pdf की बुक को जो की टॉपिक वाइज है जरुर अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर के पढ़े| 

अगर आपको यह पेज helpful लगा हो, तो सोशल मीडिया पर शेयर करके किसी और की help करें।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

दोस्तों! उम्मीद करता हूँ कि यह PDF आपके लिए उपयोगी रहेगा, अगर आपको किसी अन्य विषय की पीडीऍफ़ चाहिए तो आप नीचे कमेन्ट करके अवश्य बताइए और इसे अपने classmates के साथ जरुर share कीजिये जिससे कि वो इसका लाभ उठा सकें. धन्यवाद.

Up Polytechnic 6th Sem ‘Environmental Education & Disaster Management’ (EEDM) Vidya Question Bank PDF 

Advertisement

Advertisement

Leave A Reply

Your email address will not be published.