UP News : पॉलीटेक्निक प्रवेश के लिए हुए एक लाख रजिस्ट्रेशन, एक मई तक किए जा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
विस्तार
प्रदेश में राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्रक्रिया गति पकड़ रही है। विभिन्न डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश के लिए अब तक एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। नए रजिस्ट्रशेन एक मई तक होंगे।
पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छह मार्च से शुरू हुए हैं। अब तक 1,08,159 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 89,077 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी की है। 77,001 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा किया है। प्रदेश में लगभग सवा दो लाख पॉलिटेक्निक की सीटें हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
इसकी प्रवेश परीक्षा एक से पांच जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए भी परिषद कई प्रयास कर रहा है। इसके तहत जहां सभी प्राचार्य को पत्र भेजकर जिलों में हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों में विद्यार्थियों से संपर्क करने को कहा गया है। वहीं परिषद की ओर से भी बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। इसे लेकर शासन स्तर से भी कवायद की जा रही है।